scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशतैयब मेहता की कलाकृति ‘ट्रस्ड बुल’ रिकॉर्ड 61.8 करोड़ रुपये में बिकी

तैयब मेहता की कलाकृति ‘ट्रस्ड बुल’ रिकॉर्ड 61.8 करोड़ रुपये में बिकी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) प्रसिद्ध चित्रकार एम.एफ. हुसैन की कृति ‘ग्राम यात्रा’ को क्रिस्टी द्वारा न्यूयॉर्क में 118 करोड़ रुपये में नीलाम करने के एक पखवाड़े के भीतर, उनके समकालीन और आधुनिकतावादी चित्रकार तैयब मेहता की कृति ‘ट्रस्ड बुल’ बुधवार को मुंबई में सैफरनआर्ट की 25वीं वर्षगांठ की नीलामी में 61.80 करोड़ रुपये में बिकी।

इसी के साथ ‘ट्रस्ड बुल’ मेहता की सबसे अधिक कीमत पर बिक्री वाली कलाकृति बन गई है। यह दुनिया भर में किसी नीलामी में बेची गई भारतीय कलाकार की दूसरी सबसे अधिक कीमत वाली कलाकृति है। ‘ट्रस्ड बुल’ ने अमृता शेरगिल की ‘द स्टोरी टेलर’ की बराबरी की है जो 2023 में इतनी ही कीमत पर बिकी थी।

नीलामी घर द्वारा जारी बयान के मुताबिक 1956 में बनाई गई यह पेंटिंग, मेहता के करियर को परिभाषित करने वाली श्रृंखला की पहली प्रमुख कृतियों में से एक है, जिसकी अनुमानित कीमत पांच से सात लाख रुपये है।

बयान के मुताबिक मेहता की एक अन्य अनाम कृति नौ करोड़ रुपये में बिकी, जबकि इसकी अनुमानित कीमत सात करोड़ रुपये थी।

बयान के मुताबिक इस वर्षगांठ समारोह ने नीलामी में दक्षिण एशियाई कला की सर्वाधिक मूल्य पर बिक्री का विश्व रिकार्ड बनाया है। इस दौरान 217.81 करोड़ रुपये मूल्य की कलाकृतियां बिकी। उसने बताया कि नीलामी के लिए इस सत्र में रखी गई सभी कलाकृतियां बिक गई हैं।

सैफरनआर्ट के सीईओ और सह-संस्थापक दिनेश वजीरानी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह नीलामी न केवल दक्षिण एशियाई कला बाजार की ताकत को रेखांकित करती है, बल्कि वैश्विक प्रमुखता को भी दर्शाती है। पिछले 25 वर्षों से, हमें इस विकास में सहयोग करने पर गर्व है और हम इसके निरंतर विकास का समर्थन करने के लिए समर्पित हैं।’’

नीलामी में अमृता शेरगिल की ‘स्टिल लाइफ विद ग्रीन बॉटल एंड एपल्स’ (1932) नामक पेंटिंग 24 करोड़ रुपये में बिकी।

एफ एन सूजा की ‘सपर एट इम्मास’ (1987) 15.30 करोड़ रुपये में बिकी।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments