scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमदेशहाथरस में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

हाथरस में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

Text Size:

हाथरस (उप्र), 31 मार्च (भाषा) हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सिकंद्राराऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी ने बताया कि एटा निवासी दो युवक अनिल सिंह (25) और सत्यम (26) रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में टोली गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

राठी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments