scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशमप्र के सतना में बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत, एक गंभीर

मप्र के सतना में बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत, एक गंभीर

Text Size:

सतना (मध्यप्रदेश), 28 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना जिले में बृहस्पतिवार को एक बस और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना मझगवां थाना अंतर्गत हिरौंदी के पास अपराह्न चार बजे हुई।

मझगवां के थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि कोटर थाना के सरहद निवासी अयोध्या प्रसाद का पुत्र दीपक मिश्रा (26) अपने ही गांव के रवि मिश्रा (25) और सिद्धार्थ नगर निवासी रामटहल बहेलिया के साथ बृहस्पतिवार शाम को मझगवां की तरफ से बाइक लेकर सतना आ रहा था।

उन्होंने बताया कि तकरीबन 4 बजे हिरौंदी मोड़ पर सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक को ओवरटेक कर बाइक जैसे ही आगे बढ़ी तभी चित्रकूट की तरफ जा रही एक बस ने जोरदार टक्कर मारते हुए तीनों को चपेट में ले लिया।

धुर्वे ने कहा कि इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से तुरंत मझगवां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन सतना पहुंचने के दो घंटे बाद दीपक ने भी दम तोड़ दिया, जबकि रामटहल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मझगवां पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

भाषा सं ब्रजेन्द्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments