scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपुराना झगड़ा था- दो युवकों ने दिल्ली के नेब सराय में चाकू से मारकर युवक की हत्या की, गिरफ्तार

पुराना झगड़ा था- दो युवकों ने दिल्ली के नेब सराय में चाकू से मारकर युवक की हत्या की, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक सचिन को चाकू के हमले से गंभीर घाव हुए हैं. जिसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : नई दिल्ली के नेब सराय इलाके में 23 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है. पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) चंदन चौधरी के मुताबिक, आरोपी मृतक की जान-पहचान वाले हैं.

डीसीपी चौधरी ने कहा, ‘एक 23 साल के शख्स की नेब सराय एरिया पास चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम सचिन है जिसे गंभीर घाव हुए हैं. आरोपियों के साथ उसके पहले के संबंध थे. मारे गए शख्स से उसके घर के करीब झगड़ा हुआ था और आरोप जिन्होंने हमला किया जान-पहचान वाले हैं.’

डीसीपी ने कहा, ‘हमने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है.’

पुलिस ने आरोपी की पहचान देवराज उर्फ अन्नू (18) और आयुश थापा (18) के तौर पर की है, दोनों नई दिल्ली के देवली विलेज के रहने वाले हैं.

पुलिस ने कहा, ‘इस हत्या के पीछे का मकसद आरोपी और मृतक के बीच पुराना झगड़ा था. मृतक ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.’

पुलिस ने कहा, जिस हथियार से हमला किया गया और आरोपियों के खून से लथपथ कपड़ों को बरामद कर लिया गया है.

पुलिस ने 5 जून को सुबह 11:30 बजे बताया कि दो लड़कों ने मृतक को उसके घर के पास लिया. ‘झगड़े के बाद लड़कों ने उसे चाकू से मार दिया. उसे उसके भाइयों और परिवार के लोगों ने तुरंत अखिल भारतीय आर्युविज्ञान चिकित्सा संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.’

पुलिस ने कहा कि क्राइम टीम ने मौके का मुआयना किया. प्रत्यक्षदर्शी विनिता ने कहा कि देवराज और आयुश ने सचिन की चाकू मारकर हत्या कर दी. ‘उसे अस्पताल ले जाया गया.’

पुलिस ने बताया कि उसके बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आगे कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया है. तकनीकी सर्विलांस और लोकल सूचना से आरोपी शख्स की पहचान कर ली गई है, दोनों शख्स कब्जे में है.


यह भी पढ़ें: बालासोर ट्रेन हादसे की जांच के लिए पहुंची CBI की टीम, कांग्रेस बोली- असल सवाल से भटकाया जा रहा ध्यान


 

share & View comments