जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में माही एराव नदी में दो युवकों के डूब जाने की आशंका है। बचाव दल के लोग लापता युवकों की तलाश कर रहे हैं।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
घंटाली थाने के प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि घटना जिले के बावड़ी गांव की है जहां बीती रात चार लोग नदी पार कर रहे थे और पानी के तेज बहाव में दो लोग बह गए, जबकि शेष दो तैरकर बाहर आ गये। लापता लोगों की पहचान जेता डेलिया (25) और राजेंग सिंह (22) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि बचाव दल दोनों की तलाश कर रहा है।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
