scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशचित्रकूट में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत

चित्रकूट में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत

Text Size:

चित्रकूट (उप्र), 17 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में असोह गांव के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पहाड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गुलाब त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की आधी रात पहाड़ी-राजापुर सड़क मार्ग में असोह गांव के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार अयोध्या जिले के मतगेन्द्र चौराहा निवासी वेद प्रकाश (28) और राजापुर कस्बे के रहने वाले मनीष (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि दोनों युवक आपस में दोस्त थे और मोटरसाइकिल से चित्रकूट जा रहे थे। दोनों की पहचान शनिवार दोपहर हुई।

त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments