सहारनपुर (उप्र), छह मई (भाषा) सहारनपुर जिले के थाना सरसावा में एक कार की टक्कर से मंगलवार को बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इस हादसे के बाद यातायात अवरुद्ध हो गया और सहारनपुर-सरसावा रोड पर लंबा जाम लग गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना सरसावा क्षेत्र के ग्राम काजीबास निवासी मोहित (28) अपने साथी अकरम (27) के साथ किसी कार्य से शाहजहांपुर स्थित बैंक जा रहा था।
उनके मुताबिक, बाइक पर सवार दोनों युवक गांव से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे तभी आगे चल रहे एक पिकअप वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में उनकी बाइक सामने से तेज गति से आ रही एक कार से टकरा गयी।
उन्होंने बताया कि यह टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये ।
अधिकारी ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे में जिस कार से टक्कर हुई, वह एक महिला चला रही थी जो चण्डीगढ़ से अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने ले जा रही थी।
उन्होंने बताया कि पिकअप चालक अपना वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को रास्ते से हटाया और यातायात को सुचारू किया।
जैन ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही करेगी।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.