scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअमेठी में शादी में तंदूरी रोटी को लेकर विवाद में दो युवकों की मौत, छह गिरफ्तार

अमेठी में शादी में तंदूरी रोटी को लेकर विवाद में दो युवकों की मौत, छह गिरफ्तार

Text Size:

अमेठी (उप्र) छह मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना इलाके में शादी की दावत के दौरान तंदूरी रोटी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिससे दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना के सिलसिले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक गौरीगंज थाना क्षेत्र के सराय हृदय शाह गांव में तीन मई की रात को यह विवाद हुआ, जब जामों थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव से एक बारात आई थी। पुलिस ने बताया कि दूल्हा गांव के प्रधान राम जियावन वर्मा का बेटा है।

गौरीगंज के राजगढ़ लोधन का पुरवा निवासी रवि (18) और आशीष (17) दुल्हन पक्ष की ओर से मेहमान बनकर आए थे। पुलिस के अनुसार, खाने के दौरान तंदूरी रोटी को लेकर बहस शुरू हो गई। स्थिति हाथापाई में बदल गई, जिसके बाद दोनों पर जानलेवा हमला हुआ।

अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा, ‘दोनों पीड़ितों की चोटों के कारण मौत हो गई। शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर अमेठी जिले के गौरीगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2) और 191(3) (गैर इरादतन हत्या), 190 (हमला), 115(2) (साझा इरादा), 352 (आपराधिक बल) और 103(1) (सामूहिक हिंसा) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द जफर

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments