गोरखपुर (उप्र), 15 मई (भाषा) गोरखपुर जिले के बेलीपार क्षेत्र में राप्ती नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मझगवां गांव के पास बुधवार को कनैल गांव के अरमान (18) और रितेश प्रजापति (22) अपने चार दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान अरमान और रितेश नदी के तेज बहाव में बह गए और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए।
सूत्रों के मुताबिक राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने रात भर उनकी तलाश का अभियान चलाया और बृहस्पतिवार सुबह दोनों के शव बरामद किये।
एसडीआरएफ प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां हर साल लोगों के डूबने की घटनाएं होती हैं, फिर भी कोई चेतावनी संकेत या सुरक्षा उपाय नहीं हैं।
ग्राम प्रधान सुधीर निषाद ने मांग की कि घटनास्थल को ‘खतरनाक क्षेत्र’ घोषित किया जाए। उन्होंने प्रशासन से चेतावनी बोर्ड लगाने तथा तैराकी पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.