शाहजहांपुर (उप्र), 29 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रामगंगा नदी में डूबने से रविवार को दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अल्लाहगंज थाने के प्रभारी प्रदीप शेरावत ने बताया कि मऊ शाहजहांपुर गांव में चार युवक सुबह रामगंगा नदी में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि ये युवक तैरना नहीं जानते थे और गहरे पानी में चले गये जिससे फरहत (18) और अजान (19) की मौत हो गई और इनके दो अन्य साथी सुरक्षित बाहर निकल आए।
थाना प्रभारी ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद दोनों युवकों के शव नदी से बरामद कर लिये गये।
भाषा सं आनन्द देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.