scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशबॉयलर फटने से दो श्रमिकों की घटनास्थल पर मृत्यु

बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की घटनास्थल पर मृत्यु

Text Size:

बुलंदशहर (उप्र), 12 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई।

सिकंदराबाद के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की औद्योगिक क्षेत्र में जींस डाई करने वाली एक फैक्ट्री में आज शाम अचानक बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की मृत्यु हो गई और उनकी पहचान खानपुर के गजेंद्र (30) तथा ऊंचा गांव के सचिन (28)के रूप में हुई।

सिंह के अनुसार पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भेज दिया और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments