कपूरथला, 19 अप्रैल (भाषा) पंजाब के कपूरथला में दो प्रवासी मजदूरों की शनिवार को उस वक्त करंट लगने से मौत हो गई, जब वे लोहे की सीढ़ी का इस्तेमाल कर मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने के लिए पेड़ पर चढ़ रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
शहर के पुलिस उपाधीक्षक करनदीप सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सचिन (35) और दिनेश (40) के रूप में हुई है। उन्होंने बताय कि ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
सिंह ने बताया कि उन्हें यहां एक स्कूल में पेड़ से मधुमक्खियों के छत्ते हटाने के लिए रखा गया था। उन्होंने बताया कि उनकी लोहे की बनी सीढ़ी बिजली के तार के संपर्क में आ गई और वे करंट की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा देवेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.