देवभूमि द्वारका, 13 मई (भाषा) गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में मंगलवार को एक ट्रांसमिशन टावर के गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
खंभालिया पुलिस थाने के निरीक्षक भूपेंद्र सिंह सरवैया ने बताया कि मजदूर टावर के लिए ओवरहेड तार डाल रहे थे, तभी अचानक टावर चार लोगों पर गिर गया।
उन्होंने बताया कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने पास के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए जामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और उनकी पहचान की जा रही है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.