scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत

Text Size:

रायगढ़ (छत्तीसगढ़), 17 मार्च (भाषा) जिले में जंगली हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई है।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया ​कि जिले के कापू वन परिक्षेत्र के चिखलापानी और छातासराई गांव में अलग-अलग घटनाओं में बुधवार तड़के जंगली हाथियों के कुचलने से दो महिलाओं की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘चिखलापानी गांव में मंगलवार रात चार-पांच हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया और बाद में एक मकान पर हमला कर दिया। इसी अफरा-तफरी के बीच एक हाथी ने इंजोरी बाई (70) को सुंड से उठाकर पटक दिया और कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में बुधवार देर रात करीब दो बजे छातासराई गांव में हाथियों ने हमला कर दिया और सबीना बाई (36) को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर वन विभाग का दल गांव पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वन विभाग ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है।

भाषा सं संजीव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments