scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशटोंक में एसयूवी के नदी में गिरने से दो महिलाओं की मौत, पांच घायल : पुलिस

टोंक में एसयूवी के नदी में गिरने से दो महिलाओं की मौत, पांच घायल : पुलिस

Text Size:

जयपुर, चार दिसंबर (भाषा) टोंक जिले में बुधवार देर रात एक एसयूवी के नदी में गिरने से एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पीपलू के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि यह हादसा ढूंढिया गांव के पास हुआ। बुधवार रात सात लोगों को ले जा रही एसयूवी एक टूटी हुई पुलिया से फिसलकर नदी में गिर गई।

वाहन में सवार लोग अजमेर जिले के रहने वाले थे और बुधवार सुबह सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिया से नीचे उतरने के बाद कोई अवरोधक नहीं थे। वाहन सीधा नदी में चला गया और लगभग आधा डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला।’’

पुलिस ने बताया कि सभी सात लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो महिलाओं सुप्यार (45) और मंजू (50) की मौत हो गई। घायलों का उपचार हो रहा है।

भाषा पृथ्वी गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments