scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशबिहार में शराब तस्करी के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार

बिहार में शराब तस्करी के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार

Text Size:

कटिहार, 18 अप्रैल (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में शराब की तस्करी के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है।

जिले के मद्यनिषेध, आबकारी एवं निबंधन विभाग के निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि इन महिलाओं ने अपने बुर्के में शराब छिपाकर रखी थी, जबकि ये मुस्लिम नहीं हैं।

सिंह ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को दो महिलाओं को मनिया रेलवे स्टेशन के पास रोका गया। अधिकारी ने बताया कि जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुईं।

एक अलग अभियान में, जिले के दुर्गापुर ललियाही क्षेत्र में दो लोगों के घरों से शराब जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments