हिसार (हरियाणा), 11 जनवरी (भाषा) हिसार में पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उन दो अपराधियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जो एक व्यक्ति की हत्या में कथित रूप से शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान भैणी अमीरपुर निवासी अजय उर्फ अमन और हिसार के पेटवाड़ निवासी राहुल के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि अजय और राहुल ने कथित तौर पर चार जनवरी को भैणी अमीरपुर गांव के ही निवासी साहिल की हत्या कर दी थी जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को गोकुल धाम गेट नंबर एक के पास रोका गया और पुलिस कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।
हांसी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलायीं, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है।
एसपी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी को गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह बच गया। आरोपियों को इलाज के लिए हांसी सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
मीणा ने एक बयान में कहा कि आरोपी के खिलाफ सदर हांसी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया है।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.