नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने आरके पुरम इलाके में एक मुठभेड़ के बाद दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुरेश उर्फ सुभाष और मनीष उर्फ मोगली के रूप में हुई है, जो राजधानी दिल्ली में 50 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ 8-9 मई की दरमियानी रात्रि को लगभग एक बजकर दस मिनट पर हुई, जब पुलिस के एक गश्ती दल ने सेक्टर-9 स्थित राव तुला राम मार्ग की सर्विस लेन पर खड़ी एक मोटरसाइकिल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर दोनों संदिग्धों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सुरेश के बाएं पैर में गोली लगी। उन्होंने बताया कि सुरेश और उसके सहयोगी मनीष को पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों दिल्ली के कई इलाकों में हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर गोलीबारी करने, लूट, झपटमारी और शस्त्र अधिनियम से जुड़े मामलों में वांछित थे।
पुलिस ने बताया कि सुरेश को वर्ष 2012 के एक मामले में 11 साल की सजा सुनाई गई थी, जबकि मनीष भारत नगर थाने में बदमाशों की सूची में दर्ज आदतन अपराधी है। पुलिस ने बताया कि दोनों नशे की लत के शिकार हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी और लूटपाट करते थे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, ‘पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, चार कारतूस, तीन खोखे, चोरी की एक मोटरसाइकिल और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं।’
उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने आरके पुरम सहित कई इलाकों में हाल की झपटमारी और चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है। चौधरी ने बताया कि दोनों ने चार मई को विवेकानंद मार्ग से सोने की एक चेन झपटने की बात भी स्वीकार की है।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी से कम से कम सात हालिया मामलों को सुलझाने में मदद मिली है, जिनमें आरके पुरम, मुखर्जी नगर और अन्य इलाकों में दर्ज मामले शामिल हैं।
भाषा राखी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.