महासमुंद, 26 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नाले में मछली पकड़ने गए दो ग्रामीणों की करंट लगने से मौत हो गई है।
महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पतेरापाली गांव में नाले में मछली पकड़ने गए दो ग्रामीणों साखू राम ध्रुव और जीवराज ध्रुव की करंट लगने से मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि पतेरापाली गांव में साखू राम और जीवराज अपने तीन मित्र शंकरलाल गाड़ा, मोहन लाल सावरा और कन्हई यादव के साथ गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर सितली नाला में मछली पकड़ने गए थे।
उन्होंने बताया कि जब साखू राम और जीवराज नाले में उतरे तब वे करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहां मौजूद तीन अन्य मित्रों ने जब देखा कि नाले के पानी को पंप से खेत में भेजा जा रहा है और पंप के कारण ही करंट नाले तक पहुंचा है तब उन्होंने पंप को बंद करवाया। बाद में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं संजीव संजीव राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.