आगरा (उप्र), दो अगस्त (भाषा) आगरा में मंगलवार को एक युवती के दो वीडियो वायरल हुए जिनमें उसके हाथ में रिवॉल्वर नजर आती है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
संबंधित एक वीडियो छत पर बनाया गया है जिसमें युवती के हाथ में रिवाल्वर नजर आती है और इसके साथ ‘हम पिस्टल हाथ में रखते हैं न किसी के बाप से डरते हैं’ गाना सुनाई देता है। यह वीडियो 10 सेकंड का है।
युवती का एक और वीडियो वायरल हुआ है जो 13 सेकंड का है। इस वीडियो में भी उसके हाथ में रिवॉल्वर है और साथ में ‘वो बंदूक भी हमारी होगी गोली, भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा’ डॉयलॉग सुना जा सकता है।
बताया जा रहा है कि युवती ने इंस्टाग्राम के लिए रील बनाई थी। इस महिला का यूट्यूब पर एक चैनल भी है।
पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.