scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशउल्फा (आई) के दो उग्रवादियों ने असम में सशस्त्र समर्पण किया

उल्फा (आई) के दो उग्रवादियों ने असम में सशस्त्र समर्पण किया

Text Size:

गुवाहाटी, चार मार्च (भाषा) प्रतिबंधित संगठन ‘यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट)’ के दो उग्रवादियों ने असम के तिनसुकिया और चराइदेव जिले में अलग-अलग घटनाओं में शस्त्रों समेत समर्पण कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि रोबिन नियोग उर्फ धोनी असोम नामक उग्रवादी ने एक एचके-33 राइफल, तीन मैगजीन, 5.56 मिलीमीटर के 90 कारतूस और एक ग्रेनेड समेत तिनसुकिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बृहस्पतिवार को समर्पण कर दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि नीलोत्पल तामूली उर्फ जगरान असोम नामक एक अन्य उग्रवादी ने बृहस्पतिवार को चराइदेव एसपी कार्यालय के सामने समर्पण कर दिया। नीलोत्पल ने 7.62 मिलीमीटर की एक एमक्यू 81 असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 148 कारतूस, 25.7 किलोग्राम आरडीएक्स और आठ बैटरी भी पुलिस को सौंप दी।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments