scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशबीकानेर में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए

बीकानेर में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए

Text Size:

जयपुर, 18 मार्च (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में बृहस्पतिवार देर रात भूकंप के दो झटके महसूस किए गए।

मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात बीकानेर जिले में भूकंप के झटके आए। भूकंप का पहला झटका रात 12:42 बजे आया।

एक अधिकारी ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 आंकी गई और इसका केंद्र बीकानेर से करीब 38 किलोमीटर दूर जांगलू कस्बे के पास था।

उन्होंने बताया कि वहीं भूकंप का दूसरा झटका भी इसी क्षेत्र में देर रात्रि 2:57 बजे आया जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.2 आंकी गई। इसका केंद्र बीकानेर से 25 किलोमीटर दूर बरसिंहसर के पास था।

अधिकारियों के अनुसार, भूकंप से जान-ओ- माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments