बेंगलुरु, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कर्नाटक के दो पर्यटकों की मौत की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने वहां फंसे हुए अन्य पर्यटकों की मदद और सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाए हैं।
बुधवार को सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए।
पर्यटन विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘यह दुखद है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो कन्नड़ भी मारे गए। सरकार जम्मू-कश्मीर से राज्य के पर्यटकों को वापस लाने के प्रयास कर रही है।’
सरकार ने टूर ऑपरेटरों और यात्रा एजेंसियों से अपील की है कि वे जम्मू-कश्मीर भेजे गए पर्यटकों की जानकारी साझा करें।
जम्मू-कश्मीर गए पर्यटकों के रिश्तेदारों और परिचितों को भी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अपना विवरण साझा करने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रभावित कन्नड़ लोगों की निर्बाध वापसी सुनिश्चित करने के लिए श्रम मंत्री संतोष लाड को पहलगाम भेजा है।
हमले के बाद वहां फंसे लोगों को बचाने के लिए मंगलवार शाम को अधिकारियों की एक टीम कश्मीर भेजी गई।
सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु के भारत भूषण नामक व्यक्ति की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, तथा उनकी पत्नी सुजाता और उसके तीन वर्षीय बेटे को छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि शिवमोगा के एक अन्य रियल एस्टेट कारोबारी मंजूनाथ राव की भी पहलगाम में उसकी पत्नी और बेटे की मौजूदगी में हत्या कर दी गई।
मृतकों के शवों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ दिन में बाद में वापस लाया जाएगा।
भाषा
योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.