श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पास शालतेंग इलाके में बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया.
#UPDATE J&K: One injured terrorist has been apprehended by security forces, in Parim Pora, Srinagar. Arms & ammunition recovered. https://t.co/K2RSQSxGlE
— ANI (@ANI) February 5, 2020
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं थी. जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया, जिसमें ये आतंकवादी मारे गए.
अज्ञात आतंकवादियों ने 73 बीएन सीआरपीएफ (Bn CRPF) के सैनिकों पर गोलीबारी की. सीआरपीएफ ने जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया और घायल हालत में एक आतंकवादी को दबोच लिया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. आतंकियों ने 30 साल के कॉन्स्टेबल रमेश रंजन को सिर पर गोली मारी और उनकी जान चली गई. आतंकियों की पहचान की जा रही है. इससे पहले आज, श्रीनगर के लावापोरा इलाके में गोलीबारी सुनी गई थी.
कुछ दिनों पहले, श्रीनगर के लाल चौक इलाके में हुए एक ग्रेनेड हमले में दो सुरक्षाकर्मियों सहित चार लोग घायल हुए थे. घटना रविवार की है.
ग्रेनेड एक क्षेत्र में सी/171 बटालियन सीआरपीएफ के तैनात सैनिकों पर लादा गया था.