scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार तड़के यहां सफाकदल-सौरा मार्ग के पास दानमार इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

Text Size:

श्रीनगरः श्रीनगर के दानमार इलाके के अलमदार कॉलोनी मे शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार तड़के यहां सफाकदल-सौरा मार्ग के पास दानमार इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और वे किसी संगठन से जुड़े थे इसका पता लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट PMLA मामले में महबूबा मुफ्ती की याचिका पर अगस्त में सुनवाई करेगा


 

share & View comments