अवंतीपोरा (जम्मू एंड कश्मीर): सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ब्राव बंदिना इलाके में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.
Jammu & Kashmir: Exchange of fire between terrorists and security forces in Braw Bandina area of Awantipora, Pulwama. More details awaited. pic.twitter.com/oFPfQSRjzu
— ANI (@ANI) June 14, 2019
#UPDATE Awantipora, Pulwama (J&K) encounter: Two terrorists killed, arms & ammunition recovered. Identities & affiliations of the killed terrorists being ascertained. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/RKjOpHb4bF
— ANI (@ANI) June 14, 2019
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है, ‘एक विश्वसनीय जानाकारी के आधार पर अवंतीपोरा के ब्राव बांदीना इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से एक घेराव और सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान के दौरान, इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों ने अभियान चला रही टीम पर गोलीबारी की. दोनों तरफ से जवाबी गोलीबारी की गई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए और शवों को मुठभेड़ की जगह से बाहर निकाल लिया गया है. मारे गए आतंकवादियों की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित घटिया सामग्री बरामद की गई है.’
यह मुठभेड़ पिछले हफ्ते पुलवामा के एक गांव में मारे गये चार आतंकवादियों के बाद हुई है. जिन्हें सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था.
अनंतनाग में सीआरपीएफ टीम पर हमले में मारे गये 5 जवान
वहीं इससे पहले आतंकियों ने बुधवार शाम को अनंतनाग में केपी रोड पर सीआरपीएफ टीम पर हमला बोला था. जिसमें 5 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई थी. इसमें अनंतनाग के एसएचओ गंभीर रूप से घायल हुए थे. एक नागरिक को भी चोट आई थी. इसमें एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया था.
पुलिस सूत्रों ने बताया था कि कार में सवार नकाब पहने आतंकवादियों ने अनंतनाग के केपी. रोड क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल पर हमला किया था.
यह हमला इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए घातक हमले के महीनों बाद हुआ था, जिसमें 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान मारे गए थे.