scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप में घुसने की कोशिश करने वाले 2 आतंकवादी ढेर, 3 जवानों की भी मौत

जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप में घुसने की कोशिश करने वाले 2 आतंकवादी ढेर, 3 जवानों की भी मौत

कश्मीर में यह हमला तब हुआ है जब भारत 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के दरहल इलाके के परगल में स्थित भारतीय सेना के ऑपरेटिंग बेस में दो आतंकवादियों ने घुसने की कोशिश की जिसे नाकाम कर दिया गया. गुरुवार को एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों के अनुसार राजौरी से 25 किलोमीटर दूर हमले की इस कोशिश में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई. वहीं दो जवान घायल भी हुए हैं.

सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और क्षेत्र में सेना की और भी टुकड़ियां बुलाई गई हैं.

जम्मू जोन के एडीजी मुकेश सिंह ने कहा, ‘राजौरी के दरहल इलाके के परगल स्थित आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की गई. अतिरिक्त टुकड़ियों को भेजा गया है. इस दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है.’

यह हमला तब हुआ है जब भारत 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है.

बता दें कि बडगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था जिसके अगले ही दिन यह हमला हुआ है. इस दौरान मारा गया एक आतंकवादी नागरिक राहुल भट और अमरीन भट की हत्या में शामिल था.


यह भी पढ़ें: झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश उल्टी पड़ी, बिहार में सरकार गंवायी: भूपेश बघेल


 

share & View comments