पूर्णिया, 15 नवंबर (भाषा) बिहार के पूर्णिया जिले के मधुबनी पुलिस चौकी अंतर्गत बक्सा घाट महादलित टोला के निकट से गुजर रही एक नदी की धार में मछली पकड़ने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से बुधवार को दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
मधुबनी पुलिस चौकी प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
मृतकों में बक्सा घाट रोड प्रधान टोला निवासी मनीष हेंब्रम के 15 वर्षीय पुत्र आर्यन हेंब्रम और शास्त्री नगर निवासी स्वर्गीय कार्तिक लकड़ा के पुत्र कुंदन लकड़ा (15) की मौत डूबने से हो गई।
प्रधान टोला के ही रहने वाले एक दर्जन से अधिक बच्चे मछली पकड़ने के लिए नदी के धार में उतरे थे । भाषा सं अनवर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.