scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशकौशांबी में टैंकर से टकराकर बाइक सवार दो किशोरों की मौत

कौशांबी में टैंकर से टकराकर बाइक सवार दो किशोरों की मौत

Text Size:

कौशांबी, 13 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो किशोर रविवार की सुबह पानी के खड़े टैंकर से टकरा गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश विश्वकर्मा ने बताया थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव निवासी सूरज (15) और शिवचरण (16) आज पूर्वान्ह अपने गांव से बाइक द्वारा सिराथू जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के गरई गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक पानी के टैंकर से उनकी बाइक टकरा गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

सीओ ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments