जम्मू, 11 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में दो किशोरों के लापता होने के बाद पुलिस ने तलाश अभियान शुरू किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘मरहीन के रहने वाले सरवा दीन और राजबाग के रहने वाले मखन दीन ने 27 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे दीन (15) और रहमत अली (12) बाम्बरवान के गोट फार्म के पास मवेशी चराने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़कों की तस्वीरें साझा कर सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
उप महानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को अन्य जिलों और पंजाब, जम्मू व उधमपुर में रह रहे परिजनों से संपर्क साधने के निर्देश दिए हैं।
शर्मा ने लापता लड़कों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें खोजने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
कठुआ के बिलावर इलाके में आठ मार्च को 14 वर्ष के एक किशोर समेत तीन नागरिकों के शव मिले थे। ये तीनों लोग आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र से तीन दिन पहले लापता हुए थे।
भाषा राखी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.