जौनपुर (उप्र) 22 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से दो की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि दोनों कक्षा 12 के छात्र थे। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
क्षेत्राधिकारी (नगर) देवेश सिंह ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव का निवासी अभिनव (18), उसका पड़ोसी साहिल (19) और विशाल शनिवार दोपहर सई नदी में नहाने गए थे।
पुलिस ने कहा, “गड़हरा घाट के पास नदी में नहाते समय साहिल बीच धारा में डूबने लगा। साथ में नहा रहे अभिनव ने उसे बचाने का प्रयास किया। दोनों नदी में डूब गए। विशाल के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और पास के क्लीनिक में ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।”
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.