जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका के कथित अश्लील वीडियो मामले में दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार प्रकरण में प्राथमिक जांच रिपोर्ट एवं अभिलेखों के गहन विश्लेषण में आरोपी अध्यापक एवं अध्यापिका की नैतिक अधमता स्पष्ट रूप से पाई गई है। इसके अनुसार इस प्रकरण से शिक्षा विभाग एवं राजस्थान सरकार के सुशासन की छवि धूमिल हुई है।
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार इन अध्यापकों को, ‘राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 19 (दो) के प्रावधानों के तहत ‘राज्य सेवा से पदच्युत’ किया जाता है।
शाला प्रधान (तृतीय श्रेणी शिक्षक) अरविंद नाथ व्यास एवं शिक्षिका को कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को निलंबित कर दिया गया था।
भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.