प्रयागराज, 21 मई (भाषा) प्रयागराज के यमुना नगर में महेवा के पास एक स्कूल में 15 मई को नर्सरी कक्षा के चार वर्षीय बच्चे की पिटाई से मौत के मामले में बुधवार को दो शिक्षिकाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि थाना नैनी में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अध्यापिका आरती जायसवाल और शिवांगी जायसवाल को चौकी एग्रीकल्चर के पास गिरफ्तार किया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उसने कहा, ‘‘पूछताछ में आरती जायसवाल ने बताया कि 15 मई 2025 को वह कक्षा सात में पढ़ा रही थी। तभी शिवांगी जायसवाल ने उसे अपनी कक्षा में बुलाया। कक्षा में पहुंचने पर उसने देखा कि नर्सरी कक्षा का छात्र रो रहा है जिसे शिवांगी थप्पड़ से मार रही थी।’’
पुलिस ने कहा, ‘‘आरती ने बताया कि शिवांगी ने उनसे कहा कि यह बच्चा गाली दे रहा है, जिससे उसे भी गुस्सा आ गया और उसने भी बच्चे को थप्पड़ मार दिया। 10 मिनट बाद बच्चा रोते हुए गिर गया। वह रोते-रोते पानी मांग रहा था।’’
आरोपी ने पुलिस को बताया, “हमें प्रतीत हुआ कि इसकी सांसें लंबी लंबी चलने लगी हैं। तब हमने मोबाइल से उसके घर वालों को सूचना दी।’’
इस घटना के संबंध में बच्चे के पिता वीरेंद्र कुमार जायसवाल की तहरीर पर इन दो अध्यापिकाओं के खिलाफ नैनी थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) का मामला दर्ज किया गया था।
भाषा राजेंद्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.