scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशमुंबई में कार डिवाइडर से टकराई, दो छात्रों की मौत

मुंबई में कार डिवाइडर से टकराई, दो छात्रों की मौत

Text Size:

मुंबई, 26 नवंबर (भाषा) मुंबई के विलेपार्ले इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे राजमार्ग (डब्ल्यूईएच) पर तेज गति से गुजर रही एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विलेपार्ले पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान स्थानीय कॉलेज में विज्ञान के छात्र सार्थक कौशिक (18) और बीबीए के छात्र जलज धीर(18) के रूप में हुई है, दोनों अपने दोस्तों जेडन जिम्मी और साहिल मेंडा के साथ बाहर घूमने आए थे।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब समूह बांद्रा से गोरेगांव लौट रहा था।

अधिकारी ने बताया कि बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र मेंडा गाड़ी चला रहा था और कथित तौर पर कार 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि जब वह विले पार्ले (पूर्व) में सर्विस रोड पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई।

मेंडा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। मेंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे में था या नहीं, इसका पता लगाने के लिए रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments