scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशभोपाल में मॉक ड्रिल के दौरान ग्रेनेड फटने से 25वीं बटालियन के दो जवान घायल, एक की हालत गंभीर

भोपाल में मॉक ड्रिल के दौरान ग्रेनेड फटने से 25वीं बटालियन के दो जवान घायल, एक की हालत गंभीर

Text Size:

भोपाल, 15 मई (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बृहस्पतिवार को एक ‘मॉकड्रिल’ के दौरान ग्रेनेड फटने से 25वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घायलों का शाहपुरा इलाके स्थित बंसल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

चूना भट्टी की थाना प्रभारी भूपेंद्र कौल सिद्धू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 25 वीं बटालियन में ‘मॉकड्रिल’ के दौरान ग्रेनेड फट जाने से यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि घायलों को आंखों में गंभीर रूप से चोट लगी है और उनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान मुख्य आरक्षी विशाल सिंह और आरक्षी संतोष कुमार के रूप में हुई है।

भारत-पाकिस्तान में जारी तनातनी के बीच संभावित खतरों के मद्देनजर बलों की तैयारियों को बढ़ाने के लिए एहतियाती अभ्यास के रूप में ‘मॉकड्रिल’ आयोजित की गई थी।

पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच के आदेश जारी किये हैं।

इसके मुताबिक ‘मॉकड्रिल’ के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने को कहा गया है।

आदेश में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा नियम लागू किए जाएंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments