scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशबरेली में सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

बरेली में सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

बरेली (उप्र), 12 जून (भाषा) सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक तस्‍वीर कथित तौर पर पोस्‍ट करके एक समुदाय विशेष के युवक ने बरेली शहर में माहौल खराब करने का प्रयास किया। वहीं, दूसरी ओर पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ एक युवक द्वारा आपत्तिजनक टिप्‍पणी का संदेश कथित तौर पर भेजने पर बानखाना में लोग शनिवार रात में घर से निकल आये और विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में अलग-अलग तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

शनिवार को व्हाट्सऐप स्टेटस पर नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक तस्‍वीर पोस्‍ट किये जाने का मामला सामने आया और इसके बाद भाजपा की महिला पार्षद समेत कई हिंदू संगठनों के लोगों ने प्रेमनगर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कायस्थ महासभा महिला इकाई की जिलाध्यक्ष व पार्षद शालिनी जौहरी के नेतृत्व में लोग शनिवार की दोपहर प्रेमनगर थाने पहुंचे और रेहान के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा, ‘‘नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक चित्र पोस्‍ट करने से हम सभी महिलाएं बेहद आहत हुई हैं। इसी तरह सनातन संस्कृति के धर्मगुरु स्वामी नरसिम्हा नंद सरस्वती के चरित्र को अभद्र तरीके से दर्शाया गया है।’’

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शालिनी जौहरी की तहरीर पर रेहान के विरुद्ध शनिवार रात प्राथमिकी दर्ज कर ली।

बरेली के नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार ने बताया कि शहर के सुर्खा क्षेत्र में रहने वाले कुलदीप ने पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी करके फुरकान को मेसेज भेजा तो सुर्खा-बानखाना में लोग रात में घरों से निकल आये, भीड़ जमा हो गई और लोग विरोध प्रदर्शन करके उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। उन्‍होंने बताया कि कुलदीप के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि माहौल की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने बानखाना में फ्लैग मार्च करके लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि कुलदीप के घर दबिश दी गई लेकिन वह फरार हो गया।

भाषा सं आनन्द अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments