बलिया (उप्र), एक अक्टूबर (भाषा) जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में दशहरा का मेला देखकर बुधवार दोपहर लौट रही स्कूटी सवार एक युवती और उसके मौसेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, बिहार के भोजपुर जिले के बड़ारहा थाना क्षेत्र का रहने वाला रितिक यादव (13) अपनी मौसेरी बहन निशा यादव (20) के साथ स्कूटी से दशहरा मेला देखकर लौट रहा था और बैरिया दलित बस्ती के समीप मांझी की ओर से आ रहे एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में रितिक यादव की मौके पर ही मौत हो गई और निशा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर चक्का जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करा दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने डंपर जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.