मुजफ्फरनगर, 17 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को दो स्कूल बसों में टक्कर हो गई जिससे चार बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों में बसों के चालक भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि आज सुबह बुढ़ाना मोड़ पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और रवीन्द्रनाथ टैगोर स्कूल की बसें टकरा गईं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जिला अस्पताल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
भाषा यश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.