मधुबनी (बिहार), 19 मई (भाषा) बिहार के मधुबनी जिले में चोरों ने एक सरकारी कार्यालय में होमगार्ड के कमरे में घुसकर दो राइफल चुरा लीं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चोरी की यह घटना 17 मई को शाम करीब साढ़े सात बजे खुटौना ब्लॉक कार्यालय में हुई।
जिला पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘…खुटौना ब्लॉक कार्यालय में तैनात एक राज्य होमगार्ड ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया कि ब्लॉक परिसर के अंदर उसके बंद कमरे से दो सर्विस राइफल चोरी हो गई हैं। उसने अधिकारियों को बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके कमरे की खिड़की तोड़कर सर्विस राइफल चुरा लीं।’’
उसने बताया कि हथियारों का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।
भाषा
सुरभि सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.