नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी अपार्टमेंट में लोगों की ओर से निवेश की गई राशि के गबन के आरोप में दो रियल इस्टेट एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान नोएडा निवासी पवन भड़ाना (37) और ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी रवि कुमार शुक्ला (37) के रूप में हुई है। दोनों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) धीरज कुमार के मुताबिक, आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा से गिरफ्तार किया गया।
कुमार के अनुसार, पूछताछ में भड़ाना ने खुलासा किया कि उसने 2006 में रियल इस्टेट कंपनियों में नौकरी शरू की थी। भड़ाना ने बताया कि आगे चलकर उसने दिल्ली-एनसीआर में खुद की कंपनियां और प्रोजेक्ट शुरू करते हुए खुद को उनका निदेशक नियुक्त कर लिया।
कुमार के मुताबिक, पूछताछ में भड़ाना ने यह भी बताया कि उसने जिन प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, उनमें ‘ड्रीमलैंड प्रमोटर्स एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड’ का एनएच-24 गाजियाबाद स्थित ‘द विलो लग्जरी अपार्टमेंट्स’ प्रोजेक्ट भी शामिल था।
कुमार के अनुसार, भड़ाना ने लुभावने रिटर्न का झांसा देकर बड़ी संख्या में निवेशकों को प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भड़ाना ने निवेश की रकम में से लगभग 1.75 करोड़ रुपये का गबन किया और फिर निवेशकों को बताए बिना कंपनी बंद कर भूमिगत हो गया।
पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी की भनक लगने पर कई निवेशकों ने दिल्ली के अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज करवाई।
अधिकारियों के अनुसार, शुक्ला ने पूछताछ में बताया कि वह ऑपरेशनल मैनेजर के रूप में ‘ड्रीमलैंड प्रोमोटर्स एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ काम करता था और भड़ाना व कंपनी के एक अन्य निदेशक संजीव कुमार मावी के साथ निवेशकों के साथ ठगी करने में शामिल था।
भाषा
पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.