scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशदिल्ली हवाईअड्डे पर 90 लाख लीटर क्षमता के दो वर्षा जल संग्रहण टैंक बनेंगे

दिल्ली हवाईअड्डे पर 90 लाख लीटर क्षमता के दो वर्षा जल संग्रहण टैंक बनेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा कुल 90 लाख लीटर क्षमता के दो वर्षा जल संग्रहण टैंक बना रहा है। उसके ऑपरेटर ‘डायल’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक बयान में कहा, ‘‘दो जलाशय-एक दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 1 के समीप और दूसरा टर्मिनल 2 के समीप- आगामी मानसून में शुरू हो जाएंगे। इससे हवाईअड्डे को करीब 90 लाख लीटर वर्षा जल संग्रह करने में मदद मिलेगी।’’

उसने बताया कि इस संग्रहित वर्षा जल से पानी की अतिरिक्त मांग को पूरा किया जाएगा और हवाईअड्डे पर पानी की जरूरत पूरी करने में मदद मिलेगी।

डायल ने 350 से अधिक वर्षा जल संचय प्रणालियां स्थापित की हैं और अभी दिल्ली हवाईअड्डे पर ऐसी 300 अतिरिक्त प्रणालियां लगा रहा है।

बयान में कहा गया है कि बारिश के पानी के संचय के लिए ये दो बड़े भूजल जलाशय दिल्ली हवाईअड्डे को ‘‘वाटर-पॉजिटिव’’ हवाईअड्डा बनाने की दिशा में एक और कदम साबित होंगे।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments