scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशबरेली में बस-कार की टक्कर में दो कव्वाली कलाकारों की मौत, छह घायल

बरेली में बस-कार की टक्कर में दो कव्वाली कलाकारों की मौत, छह घायल

Text Size:

बरेली (उप्र), 18 फरवरी (भाषा) बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र में बरेली-पीलीभीत राजमार्ग पर रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर में दो कव्वाली कलाकारों की मौत हो गई और कम से कम छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष मोदी ने बताया कि कव्वाल अरशद कामली और उनके परिवार के सदस्य अपने घर गहलुइया (पीलीभीत) जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी नवाबगंज थाना क्षेत्र में बिशनपुर और गरगैया गांवों के पास बरेली-पीलीभीत राजमार्ग पर टनकपुर डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई। उनके मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मोदी ने बताया, “कार में सवार सभी सात यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने अरशद कामली के पिता शमीम बेग (60) और ढोलक वादक मोहम्मद अकरम (45) को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को गंभीर हालत के चलते बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है।”

उन्होंने बताया कि हादसे में रोडवेज बस का चालक शंकर भट्ट भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मोदी ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments