scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशभोपाल के सबसे लंबे फ्लाईओवर के घटिया निर्माण पर पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर निलंबित

भोपाल के सबसे लंबे फ्लाईओवर के घटिया निर्माण पर पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर निलंबित

Text Size:

भोपाल, एक फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग ने यहां नवनिर्मित फ्लाईओवर की निर्माण गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाए जाने पर दो अभियंताओं को निलंबित कर दिया और ठेकेदार कंपनी पर जुर्माना भी लगाया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में सबसे लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर ‘डॉ. भीमराव आंबेडकर सेतु’ का 23 जनवरी को उद्घाटन किया था। इसकी लंबाई 2.53 किलोमीटर है और इसे 153 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार को फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था।

उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि निरीक्षण दल को फ्लाईओवर की सतह की गुणवत्ता और परिष्करण असंतोषजनक मिला।

उन्होंने बताया कि दो स्थानों पर अत्यधिक जंग देखी गई थी।

मंडलोई ने बयान में कहा कि परियोजना के प्रभारी सहायक अभियंता रवि शुक्ला और उप अभियंता उमाकांत मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि निगरानी में कथित लापरवाही के लिए कार्यकारी अभियंता जावेद शकील को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा मुख्य अभियंता (पुल) जी. पी. वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अधिकारियों को फ्लाईओवर का निर्माण करने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाने और यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया कि वह आवश्यक मरम्मत कार्य कराए।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments