scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशप्रश्नपत्र लीक मामले में दो इनामी अपराधी गिरफ्तार

प्रश्नपत्र लीक मामले में दो इनामी अपराधी गिरफ्तार

Text Size:

देहरादून, 15 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में दो इनामी अपराधियों को बृहस्पतिवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया ।

सादिक मूसा और योगेश्वर राव को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ में पॉलीटैक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया । दोनों पर क्रमश: दो लाख और एक लाख रुपये का इनाम था।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों अपराधियों के लखनऊ या आसपास के किसी स्थान पर आने की जानकारी के मद्देनजर उत्तराखंड एसटीएफ की एक विशेष टीम को लखनऊ रवाना किया गया था ।

उत्तराखंड एसटीएफ लगातार उत्तर प्रदेश एसटीएफ के संपर्क में थी ।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को उत्तराखंड की टीम के सुपुर्द कर दिया।

पिछले साल दिसंबर में आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में एसटीएफ अब तक करीब 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है ।

भाषा दीप्ति शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments