scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशजयपुर की उच्च सुरक्षा वाली जेल से दो कैदी दीवार फांदकर फरार

जयपुर की उच्च सुरक्षा वाली जेल से दो कैदी दीवार फांदकर फरार

Text Size:

जयपुर, 20 सितंबर (भाषा) जयपुर की उच्च सुरक्षा वाली जेल से दो कैदी शनिवार सुबह रबर पाइप की मदद से 27 फुट ऊंची दीवार और करंट वाले तार को फांदकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों चोरी के आरोप में सजा काट रहे थे जिनकी पहचान नवल किशोर महावर और अनस कुमार के रूप में हुई है।

सहायक पुलिस आयुक्त नारायण कुमार ने बताया कि कैदियों ने कड़ी सुरक्षा वाली दीवार पर चढ़ने के लिए रबर पाइप का इस्तेमाल किया और इसके बाद वे करंट वाले तार को फांदकर फरार हो गए। रबर पाइप को आमतौर पर कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है।

कुमार ने कहा, ‘‘घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जेल कर्मचारियों ने सभी कैदियों की गिनती की और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। घटना की विस्तृत जांच जारी है। जेलकर्मियों की संभावित मिलीभगत की भी जांच हो रही है।’’

यह घटना उच्च सुरक्षा वाली इस जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

अधिकारियों ने बताया कि फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

भाषा खारी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments