scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशहरदोई में फल व्रिकेता से अपशब्द बोलने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

हरदोई में फल व्रिकेता से अपशब्द बोलने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

Text Size:

हरदोई (उप्र), तीन मई (भाषा) हरदोई जिले के पिहानी थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को स्थानीय फल विक्रेता से दुर्व्यवहार करने और फल के बदले रुपये नहीं देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार रात पीड़ित से मुलाकात की और न्याय का आश्वासन दिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना पिहानी निवासी लखपत नामक एक रेहड़ी-पटरी वाले से जुड़ी है जो ठेले पर तरबूज बेचता है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्थानीय थाने में तैनात कांस्टेबल अंकित कुमार और अनुज कुमार ने उसके ठेले से फल लिये, लेकिन जब उन्होंने रुपये मांगे तो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर अपशब्द कहे और उन्हें धमकाया।

लखपत द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत के बाद हरियावां के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) की निगरानी में जांच के आदेश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए। दोनों कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ पिहानी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’’

जादौन ने खुद थाने का दौरा किया और घटना की प्रत्यक्ष जानकारी जुटाने के लिए शिकायतकर्ता से बातचीत की।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्दीधारी कर्मियों से कानून का पालन करने और जवाबदेह बने रहने की उम्मीद की जाती है। इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments