पटना, सात जुलाई (भाषा) पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के सिलसिले में दो व्यक्तियों को पकड़ा गया है, जिसमें गोली चलाने वाला व्यक्ति भी शामिल है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि उमेश राय नामक शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, जिस पर सुपारी देने का संदेह है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों व्यक्तियों को पटना में विशेष कार्य बल और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। जांच जारी है। हम समय आने पर और अधिक जानकारी दे पाएंगे।’’
गोपाल खेमका की शुक्रवार रात 11.40 बजे पटना में उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे सात साल पहले हाजीपुर में उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना गांधी मैदान इलाके में खेमका के घर के गेट के पास हुई थी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक की और अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच पूरी करने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि खेमका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे।
भाषा
अमित सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.