scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशमध्य दिल्ली में जाली ‘नो-एंट्री परमिट’ मुहैया कराने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

मध्य दिल्ली में जाली ‘नो-एंट्री परमिट’ मुहैया कराने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दिल्ली में प्रतिबंधित घंटों के दौरान अवैध आवाजाही की सुविधा के लिए वाणिज्यिक वाहन चालकों को फर्जी ‘नो-एंट्री परमिट’ (एनईपी) मुहैया कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 15 मई को आईटीओ चौक पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने रात करीब नौ बजे एक हल्के मालवाहक वाहन (एलजीवी) को रोका। अधिकारी ने बताया कि वाहन को बीएसजेड मार्ग से डीडीयू मार्ग तक ‘नो-एंट्री’ घंटों के दौरान ले जाया गया था।

पुलिस ने कहा कि वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए एनईपी को ई-चालान मशीन का उपयोग करके सत्यापित किया गया, लेकिन कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। पुलिस उपायुक्त (यातायात) मुख्यालय से सत्यापन में इस बात की पुष्टि हुई कि परमिट जाली था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के एटा निवासी चालक दिलीप कुमार उर्फ ​​राहुल ने खुलासा किया कि परमिट आजादपुर बाजार में एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदा गया था, लेकिन बाद में उसके भाई राजेश कुमार ने बताया कि उसने तुषार उर्फ ​​विनीत से परमिट खरीदा था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आईपी एस्टेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तुषार ने खुलासा किया कि उसने बुराड़ी में साइबर कैफे संचालक सोनू कुमार मिश्रा से फर्जी परमिट खरीदा था।

अधिकारी ने बताया कि सोनू और राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने इस मामले को 14 मई को आईटीओ चौक पर एक अन्य वाणिज्यिक वाहन से जुड़ी इसी तरह की घटना से भी जोड़ा, जिसपर जाली एनईपी लगाई गई थी।

आरोपी मुजम्मिल ने खुलासा किया कि उसने फैजुद्दीन से फर्जी परमिट खरीदा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आगे की जांच जारी है।’’

भाषा रंजन संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments