गुवाहाटी, सात मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को बताया कि राज्य के कछार जिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.5 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आरोपियों को सिलचर के सालछपरा इलाके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 847 ग्राम हेरोइन और 4.035 किलोग्राम अफीम बरामद की है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कछार पुलिस ने सालछपरा, सिलचर में बड़ी कार्रवाई की।”
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
भाषा
राखी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.