इंदौर, तीन जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में धार जिले के पीथमपुर में शुक्रवार को आत्मदाह का प्रयास करने वाले दो लोग 12 से 15 प्रतिशत तक झुलसे हैं और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।
इंदौर के एक अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी जहां इस घटना के बाद दोनों को भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों लोगों ने पीथमपुर में एक निजी कंपनी की संचालित अपशिष्ट निपटान इकाई में भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने के 337 टन जहरीले कचरे के निपटान की योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच आत्मदाह का प्रयास किया था।
उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल ले जाया गया था।
अस्पताल के सहायक निदेशक डॉ. प्रियेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,’दोनों लोग 12 से 15 प्रतिशत तक झुलसे हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। ’’
उन्होंने बताया कि दोनों लोगों के चेहरे, हाथों और शरीर के ऊपरी अंगों पर जलने के जख्म हैं तथा बेहतर उपचार के लिए इन घावों पर त्वचा प्रत्यारोपण किया जाएगा।
इस बीच, मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि दोनों घायलों के स्वास्थ्य को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है और उन्होंने चिकित्सकों को उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।
विजयवर्गीय, धार के प्रभारी मंत्री हैं।
भाषा हर्ष
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.